बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दी मात तो शाकिब अल हसन ने दिया बड़ा बयान, कहा- मेरे बिना जीते…
बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को पहले टेस्ट मैच में उसके ही घर में मात दे इतिहास रचा. किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि बांग्लादेश टेस्ट की विश्व चैंपियन टीम को उसके घर में हरा पाएगी लेकिन इस टीम ने सभी धारणाओं को पीछे छोड़ते हुए शानदार और ऐतिहासिक जीत हासिल की. इस टीम से बांग्लादेश में खुशी का माहौल है. बांग्लादेश के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) भी इस जीत से गदगद हैं. शाकिब ने इस टूर से अपना नाम वापस ले लिया था. उन्होंने ये फैसला अपने परिवार के साथ समय बिताने के कारण लिया था. शाकिब को इसलिए भी इस जीत की और खुशी है कि बांग्लादेश ने उनके बिना ये ऐतिहासिक जीत हासिल की.
34 साल के इस खिलाड़ी का कहना है कि उनको लगता है कि उनकी मौजूदगी जरूरी भी नहीं थी. उन्होंने मोमीनुल हक की कप्तानी वाली टीम को जीत का श्रेय दिया और कहा है कि बांग्लादेश की मौजूदा टीम को सीनियर खिलाड़ियों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है. शाकिब अल हसन ने कहा कि बांग्लादेश की न्यूजीलैंड में ऐतिहासिक जीत से साबित हो गया कि टीम के युवा खिलाड़ी जिम्मेदारी संभालने में सक्षम हैं और टीम मैच जीतने के लिये उन्हीं चार-पांच सीनियर खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है. शाकिब ने सीरीज से हटने का फैसला किया था. उन्होंने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मेरी (न्यूजीलैंड में) मौजूदगी जरूरी थी. मैं खुश हूं कि उन्होंने ऐसा मेरे बिना किया. मैं ही नहीं (बल्कि अन्य सीनियर खिलाड़ियों के बिना भी). ’’
ये जीत बदलेगी धारणा
शाकिब ने कहा कि इस टीम ने जो जीत हासिल की है वो उस धारणा को बदल देगी कि ये टीम कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर निर्भर है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात से हुई कि वह धारणा, विशेषकर मीडिया में, बदल जाएगी कि टीम को केवल चार या पांच सीनियर खिलाड़ी ही जीत दिला सकते हैं. अगर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो ये युवा खिलाड़ी बेहतर खेलेंगे. ’’
जारी रखेंगे प्रदर्शन!
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच नौ जनवरी से शुरू हो रहा है. शाकिब ने कहा है कि टीम ने 2022 की अच्छी शुरुआत की है लेकिन अभी काम बाकी है और जो लय मिली है उसे बनाए रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “हमने 2022 की अविश्वस्नीय शुरुआत की. मैं काफी खुश हूं. इसका श्रेय सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को जाता है जिन्होंने इन परिस्थितियों में इतने सारे दवाब में इतना शानदार खेल दिखाया. 2021 में हमने बुरा समय देखा और ये साल भी हमारे लिए काफी चुनौती वाला साबि होने वाला है. मुझे उम्मीद है कि हम अपनी इस लय को जारी रखेंगे. बांग्लादेश हमेशा इतना अच्छा नहीं खेलती. इस जीत के बाद सब कुछ तो नहीं बदलेगा लेकिन इसने बदलाव करने का मौका पैदा किया है.”