टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र में बंद कमरे में चल रहा BJP का ‘मिशन महाराष्ट्र’! शरद पवार के डिनर में पहुंचे गडकरी तो कांग्रेस ने कहा कि…

नई दिल्ली/मुंबई. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार महाराष्ट्र में केंद्रीय जांच एजेंसियों की ताबड़तोड़ कार्रवाई के साथ सियासी गहमागहमी भी काफी तेज है। वहीं अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्य में वापसी को लेकर भी खूब कयास लग रहे हैं। इस सबके बीच बीते मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के घर डिनर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) भी पहुंचे थे।

साथ ही यहां शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) और महाराष्ट्र के कई दलों के बड़े विधायक भी मौजूद थे।इससे पहले दिन में महाराष्ट्र के विधायक शाम 6 बजे शिवसेना सांसद संजय राउत के घर पर एक चाय पार्टी में शामिल हुए थे। वहीं आज शरद पवार ने रात महाराष्ट्र के सभी विधायकों को डिनर के लिए आमंत्रित किया है। वैसे भी फिलहाल सभी दलों के नेता संसद में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली में हैं। सूत्रों और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम देश की संसदीय प्रणाली के अनुसार पहली बार चुने गए सभी विधायकों के लिए है।

वहीं कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण, ने यह बताया कि पहली बार महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए विधायकों को लोकसभा सचिवालय द्वारा एक कार्यक्रम के लिए दिल्ली आमंत्रित किया गया है। वाहम 5 अप्रैल से आज यानी 6 अप्रैल तकइनकी ट्रेनिंग कोगी । इसके साथ उन्होंने जोड़ा, ” बस इसी अवसर को खास बनाने के लिए हमने भी एक डिनर पार्टी रखी है।” हालाँकि पृथ्वीराज चव्हाण ने यह भी कहा कि दोनों नेताओं की मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात ही थी।

Related Articles

Back to top button