उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

वसीम रिजवी ने बताई अपनी आखिरी इच्छा


लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा कि मैंने अपनी वसीयत की है, अगर कोरोना जैसी महामारी से मेरी मौत होती है तो डाक्टरों की सलाह लेकर पहले मेरे शव को जलाया जाये। फिर उसकी राख को कब्र में दफन करें।

रिजवी ने कहा कि मेरा मानना है कि हर व्यक्ति की रुह मरने के बाद अपने अच्छे बुरे क्रमों को ही लेकर ऊपर जाती है। उसका शव दुनिया में ही रह जाता है। जो दुनिया में किसी को नुकसान पहुंचाता है तो उसे बिना किसी धार्मिक प्रथा को अपनाये हुए जो फैसला सही हो वहीं करना चाहिए। जिससे शेष जिंदा बचे लोगों की जान बच सके।

उन्होंने कहा कि जो मुल्ला मुसलमानों को इस्लाम की गलत शिक्षा देकर उकसाते हैं, आज खुद घरों में छुप कर बैठे हैंं। मुसलमान अभी भी धरने पर बैठे हैं, जबकि सीएए एनपीआर को लेकर बात पूरी साफ हो चुकी है। हम अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि कहीं कोई मुतवल्ली किसी धार्मिक स्थल पर अनियमितता ना बरतें।

Related Articles

Back to top button