नई दिल्ली: कोटा में एक घर में वॉशिंग मशीन के अंदर कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया। घर के मालिक शंभूदयाल ने बताया कि जब वे कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन का ढक्कन खोल रहे थे, तो उन्हें अंदर काले रंग का एक कोबरा सांप फन फैलाए हुए दिखाई दिया। इस दृश्य को देखकर उनका पूरा परिवार डर गया।
रेस्क्यू के बाद जंगल में छोड़ दिया
शंभूदयाल जो कि ड्राई क्लीनिंग का काम करते हैं। कोबरा मिलने के बाद उन्होंने तुरंत स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को इसकी सूचना दी। गोविंद शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और करीब 5.5 फीट लंबे कोबरा को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया। इसके बाद उन्होंने उस कोबरा को लाडपुरा के जंगल में छोड़ दिया।
बरसात में बिलों से बाहर आ जाते हैं सांप
गोविंद शर्मा ने बताया कि बरसात के मौसम में अक्सर सांप अपने बिलों से बाहर आ जाते हैं और शिकार की तलाश में आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं। कुछ दिन पहले कोटा के एमबीएस अस्पताल में भी कोबरा दिखाई दिया था, जिससे वहां भी हड़कंप मच गया था।
बाइक में मिला कोबरा
इसके अलावा, हाल ही में एक व्यक्ति की बाइक में भी सांप ने जगह बना ली थी। स्नेक कैचर ने उसे भी सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग ने लोगों से बरसात के दौरान सतर्क रहने की अपील की है।