कब है ज्येष्ठ माह की मासिक शिवरात्रि? यहां जानिए तिथि, मुहूर्त व पूजा विधि
नई दिल्ली : ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा. शिवरात्रि यानी शिव की प्रिय रात, इस तिथि पर महादेव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था इसलिए शिवरात्रि का व्रत अखंड सौभाग्यवती की कामना के लिए उत्तम माना जाता है. ज्येष्ठ की मासिक शिवरात्रि की मध्यरात्रि भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से वह जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों के हर कष्ठ हर लेते हैं.
आइए जानते हैं इस साल ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि व्रत की डेट और पूजा मुहूर्त.
ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि 2023 डेट
ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि व्रत 17 मई 2023, बुधवार को रखा जाएगा. इस दिन त्रयोदशी और चतुर्दशी तिथि का संयोग होने से इसी दिन बुध प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा. ये दोनों ही शिव को अति प्रिय है, ऐसे में भक्तों पर भोलेनाथ की कृपा बरसेगी.
ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि 2023 मुहूर्त
पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 17 मई 2023 को रात 10 बजकर 28 मिनट पर होगी और अगले दिन 18 मई 2023 को रात 09 बजकर 42 मिनट पर इसका समापन होगा. मासिक शिवरात्रि में महादेव की पूजा रात में होती है.
शिव पूजा समय – 17 मई 2023, रात 11 बजकर 50 – 18 मई 2023, प्रात: 12 बजकर 35
मासिक शिवरात्रि व्रत पूजा विधि
पुराणों के अनुसार मासिक शिवरात्रि पर व्रत और पूजन करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सकारात्मकता का संचार होता है. समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का रुद्राभिषेक करना बहुत शुभ फलदायी माना जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र, मदार पुष्प, गंगाजल, गाय का कच्चा दूध, अक्षत, सफेद चंदन, शक्कर, शहद इत्यादि वस्तुओं का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा जो भक्त इस दिन व्रत रखते हैं, वे व्रत कथा का श्रवण जरुर करें. इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है.