जब संजय दत्त की तलाश में महेश भट्ट को मिले जॉन अब्राहम, फिर इस शर्त पर बने ‘जिस्म’ के अभिनेता
मुंबई : एक्टर जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड में न सिर्फ अपने काम से पहचान बनाई है बल्कि वह अपनी शानदार फिटनेस और मस्कुलर बॉडी के लिए भी जाने जाते हैं। जॉन अब्राहम का जन्म 17 दिसंबर 1972 को हुआ था। आज जॉन अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं।
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जॉन की शुरू से ही एक्शन हीरो वाली छवी रही है। जबकि उन्होंने कॉमिक से लेकर रोमांटिक हीरो तक कई अलग-अलग तरह कू भूमिकाएं निभाई हैं। चलिए जन्मदिन पर जानते हैं जॉन को कैसे मिली पहली फिल्म और उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।
फिल्मों की दुनिया में कदम रखने से पहले जॉन अब्राहम मॉडलिंग किया करते थे, और एक एड एजेंसी से जुड़े थे। जानकारी के मुताबिक इस एजेंसी से जॉन को तकरीबन 13,800 रुपये मिला करते थे। फिल्मों से पहले वह म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुके थे। मॉडलिंग की दुनिया में पहचान बनाने के दौरान ही जॉन अब्राहम को महेश भट्ट ने अपनी फिल्म में काम करने का मौका दिया।
दरअसल उस समय महेश भट्ट अपनी फिल्म ‘जिस्म’ के लिए एक नए चेहरे की तलाश में हो जो पर्सनालिटी में संजय दत्त जैसा हो। महेश भट्ट की यह तलाश जॉन पर आकर खत्म हुई। उन्होंने जॉन से कहा कि जिस फिल्म के लिए उन्हें लेना चाहते हैं वह लीक से हटकर है। ऐसे में यह दर्शक तय करेंगे कि वह फिल्म को पसंद करेंगे या नहीं।
जॉन अब्राहम ने महेश भट्ट की इस शर्त को मान लिया और फिल्म ‘जिस्म’ से साल 2003 में डेब्यू किया। पहली ही फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड से नवाजा गया। 17 से 18 साल के अपने करियर में जॉन ने करीब 40 फिल्मों में बतौर अभिनेता और सात फिल्मों में बतौर निर्माता के तौर पर काम किया है।
जॉन अब्राहम को कई बार आपने बाइक पर पोज करते देखा होगा। दरअसल जॉन अब्राहम को बाइक्स का खासा शौक है और उनके पास बाइक का शानदार कलेक्शन भी है। वहीं निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने एनआरआई प्रिया रुंचाल से शादी की है।