बक्सर: पूरा देश 15 अगस्त को जश्न में डूबा हुआ था। इस महान पर्व पर बधाईयां देते और मिठाइयां खिलाते लोग नहीं थकते, वहीं दूसरी तरफ गुरुवार को बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत इंटर उच्चस्तरीय विद्यालय मुरार में ठीक इसके विपरीत घटना देखने को मिली, जहां मिठाइयों की लूट हुई और इसके बाद शिक्षक की घर जाने के दौरान छात्रों के जरिए पिटाई करने का मामला सामने आया है।
सरकारी स्कूल में छात्रों को मिठाई नहीं मिलने पर वो इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने टीचरों को ही दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। दरअसल हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा फहराए जाने के बाद छात्रों में रसगुल्ला का भी वितरण हो रहा था। स्कूल प्रबंधन के द्वारा कैंपस के अंदर के छात्रों को मिठाई दी जा रही थी जिसके बाद कैंपस के बाहर खड़े छात्रों के द्वारा रसगुल्ला देने की मांग की गई।
इसके बाद शिक्षकों के द्वारा कही कुछ बातों से छात्र भड़क उठे और विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। भड़के छात्रों ने स्कूल के कुछ शिक्षकों की जमकर धुनाई कर दी।