उत्तराखंड

..जब पहुंचे देश-विदेश के श्रध्दालु, तब ‘सीएम धामी’ लगा रहे थे ‘झाड़ू’, दिल को छू गये

देहरादून(गौरव ममगाईं)। नैनीताल में स्थित नीब करौरी बाबा का कैंची धाम मंदिर, वैसे तो देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी विख्यात है। एप्पल व फेसबुक के मालिक पर भी बाबा की ऐसी कृपा हुई कि आज वो दुनिया के नामचीन हस्ती बन गये। आज यह मंदिर फिर आकर्षण का केंद्र बना, लेकिन इस बार कारण थोड़ा अलग था।

 हुआ यूं कि आज सुबह यहां बाबा का आशीर्वाद लेने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। उन्होंने पहले बाबा के दर्शन किये और आशीर्वाद लिया। इसके बाद सीएम धामी ने अचानक झाड़ू उठा लिया और पूरे परिसर को साफ करने के लिए झाड़ू लगाते रहे

सीएम पुष्कर सिंह धामी नीब करौरी बाबा के मंदिर में झाड़ू लगाकर श्रमदान करते हुए

इस दौरान सीएम धामी आम श्रध्दालुओं की तरह काफी देर तक श्रमदान करते नजर आये। खास बात ये भी रही कि इस दौरान मंदिर में बाबा के दर्शन करने दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब समेत देशभर से कई श्रध्दालु भी पहुंचते रहे। इनमें कई विदेशी श्रध्दालु भी रहे। उन्होंने दूर से देखा कि सीएम धामी को झाड़ू लगा रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था भी बेहद कड़ी है तो उन्होंने लोगों से पूछा कि वे कौन हैं .. तो लोगो ने जब उन्हें बताया कि यह उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी हैं तो अन्य राज्यों से आये श्रध्दालु चौंक गये। सीएम धामी मंदिर परिसर में आम श्रध्दालुओं की तरह घूमते नजर आये। अन्य राज्यों के श्रध्दालुओं ने सीएम धामी की सादगी व विनम्र स्वभाव को काफी पसंद किया।

 श्रध्दालुओं को प्रसाद भी बांटा, एकांत में समय भी बिताया

सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रसाद वितरण काउंटर में भी पहुंचे और उन्होंने स्वयं प्रसाद वितरण करने का आग्रह किया। इसके बाद सीएम धामी ने कई मिनट तक लोगों को प्रसाद वितरण किया। इस दौरान सीएम कई बच्चो संग मजाक भी करते देखे गये। सीएम के हाथों प्रसाद पाकर श्रध्दालु भी बेहद खुश दिखे। सीएम ने मंदिर में कुछ समय एकांत में भी बिताया। बता दें कि अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की है। उन्होंने मंदिरों में सफाई के रूप में श्रमदान करने का आह्वान किया है।  

Related Articles

Back to top button