राज्य

जूनियर इंजीनियर के घऱ रेड, ड्रेनेज पाइप से निकले नोट तो उड़े सबके होश

बेंगलुरु: यहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पीडब्लूडी जूनियर इंजीनियर के आवास पर छापा मारकर लाखों का कैश व करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए। इस कार्रवाई का जो वीडियो सामने आया है उसमें अधिकारी इंजीनियर के घर के ड्रेनेज पाइप से पैसे निकालते दिख रहे हैं।

पाइप लाइन से इतने पैसे निकले कि देखकर अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गई। एसीबी की उत्तर-पूर्वी रेंज पुलिस अधीक्षक महेश मेघननवर के नेतृत्व में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने 24 नवंबर को सुबह लगभग 7 बजे गुब्बी कॉलोनी में जूनियर इंजीनियर शांतनगौड़ा बिरदार के आवास की तलाशी ली। बिरदार पीडब्ल्यूडी जेवरगी उपखंड में जूनियर अभियंता हैं।

टीम ने उसके घर पर छापा मारा और घर के पाइप से लाखों रुपए का कैश बरामद किया। महेश मेघनावर, (एसपी, उत्तर पूर्वी रेंज, एसीबी) ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुल 54 लाख रुपये नगद मिले जिसमें से 13 लाख रुपये ड्रेनेज पाइप से बरामद हुए।

Related Articles

Back to top button