स्पोर्ट्स

जब न्यूजीलैंड दौरे पर कोहली की कप्तानी पर उठा था सवाल


स्पोर्ट्स डेस्क : साल 2020 में टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरे में वनडे में बुरा हाल हुआ था. हालांकि यहाँ पांच टी20 मैचों में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप की थी और फिर वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को हराते हुए सीरीज 3-0 से कब्जा किया था. इसी के साथ 22 वर्ष में पहली बार भारत को वनडे में हार मिली थी.

भारत का इस सीरीज में हर दांव विफल रहा. लक्ष्य का हासिल करने के लिये उतरी तो भी और 348 रन बना लिए तो भी हार मिली. वही पूरी सीरीज में जसप्रीत बुमराह एक भी विकेट नही ले सके थे. हैमिल्टन में पहले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की.

श्रेयस अय्यर (103) और केएल राहुल (नाबाद 88) ने कमाल किया तो राहुल और केदार जाधव (नाबाद 26) ने अंतिम में तेजी से रन बनाते हुए पांचवे विकेट के लिये 27 गेंद में 55 रन मारे थे. राहुल ने अपनी पारी में छह छक्के मारे. जब न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य को हासिल करने के लिये उतरी तो टीम ने रॉस टेलर (109) के नाबाद शतक और टॉम लाथम (69) की तूफानी पारियों से 11 गेंद रहते ही इस टारगेट को हासिल कर लिया था.

ऑकलैंड में दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी की और ओपनर मार्टिन गप्टिल (79) और रॉस टेलर (73) के अर्धशतकों से न्यूजीलैंड ने आठ विकेट पर 273 रन बनाये. युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट झटके और लक्ष्य हासिल करने के लिये उतरा भारतीय टॉप ऑर्डर ढह गया जिसके बाद 129 रन पर छह विकेट चले गये.

ऊपर के बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर ही टिके रहे. उन्होंने 52 रन बनाए. निचले ऑर्डर में रवींद्र जडेजा (55), शार्दुल ठाकुर (18), नवदीप सैनी (45) ने मैच बनाए थे लेकिन टीम 251 रन पर ऑलआउट हो गयी जिससे कीवी टीम ने 22 रन से जीत हासिल की थी.

इसके बाद माउंट मौन्गनुई में आखिरी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी की. टीम के लिये एक बार फिर से श्रेयस अय्यर (62), केएल राहुल (112) और मनीष पांडे (42) की पारियों से सात विकेट पर 296 रन का स्कोर बनाए. कीवी टीम से हामिश बेनेट ने अधिक चार विकेट झटके.

लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाज इस स्कोर को भी नहीं बचा पाए. मार्टिन गप्टिल (66), हेनरी निकल्स (80) और आखिर में कोलिन डी ग्रैंडहोम (नाबाद 58) ने मिलकर न्यूजीलैंड को जीत दिला दी. मेजबान टीम को 48वें में ही जीत मिल गयी. इसके साथ ही भारत का 3-0 से सफाया किया था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button