जब इस युवा ने ऑस्ट्रेलियाई युवती को किया प्रपोज, मेजबान टीम ने जताई ख़ुशी
स्पोर्ट्स डेस्क : सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया की 51 रन से हार हुई. इस बीच सिडनी के मैदान पर कुछ ऐसा हुआ कि सबके दिल में इस वनडे की एक मीठी याद छा गयी. दरअसल इस मैच के दौरान भारत की जर्सी पहने एक लड़के ने रिंग निकाली और अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया और लड़की ने उसे कबूलते हुए मैदान के बीच गले लगाया और एक-दूसरे को किस भी कर लिया. इस लड़की ने ऑस्ट्रेलिया टीम की जर्सी पहनी थी.
उस समय टीम इंडिया के 20 ओवर हो चुके थे और श्रेयस अय्यर और कप्तान विराट कोहली क्रीज पर थे. वैसे इस प्रपोजल पर युवती पहले तो सोच में पड़ गयी लेकिन तुरंत शादी के लिए हां भी कर दी. फिर तो दोनों ने एक-दूसरे को किस किया और अन्य दर्शकों ने ताली बजाकर दोनों का हौसला बढ़ाया. उस दौरान फील्डिंग कर रहे ग्लेन मैक्सवेल ने ताली बजाई तो उनके साथ अन्य ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने भी इस कपल के लिये ताली बजाई.
ये पूरी घटना मैच के दौरान लाइव दिखी थी रही जिसे लोगों ने जमकर लाइक किया और इसके वीडियो को साझा किया. इस मैच में टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवर में 9 विकर पर 338 ही बना सकी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 389 रन बनाये थे. सीरीज का अंतिम वनडे 2 दिसंबर को केनबरा में होगा.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।