भारत का अपना ‘ऐपल’ कब आएगा? अश्विनी वैष्णव ने दावोस में दिया ये जवाब

नई दिल्ली : भारत में ऐपल ब्रांड का काफी ज्यादा क्रेज है. नया फोन लॉन्च होते ही लोगों की लंबी भीड़ स्टोर के बाहर खड़ी हो जाती है. इसी के बाद अब देश के केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि जल्द ही भारत के पास अपना ‘ऐपल’ यानी अपना मोबाइल ब्रांड होगा. अश्विनी वैष्णव से दावोस में वल्र्ड इकनोमिक फोरम (WEF) 2026 के दौरान भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम में आई मजबूती को लेकर सवाल पूछा गया.
केंद्रीय मंत्री से पूछा गया कि जैसे ऐपल भारत में आया है, वैसे ही देश का अपना ऐपल कब बनेगा? इस पर उन्होंने कहा कि भारत अब इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने आगे कहा, भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स का बहुत मजबूत सिस्टम बन चुका है. अब वो समय आ गया है जब भारत को अपने खुद के इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड और डिवाइस बनाने चाहिए.
अश्विनी वैष्णव ने भारत की अपनी ब्रांड को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि मोबाइल फोन बनाने के लिए जो भी तैयारी जरूरी होती है, वो पूरी कर ली गई है. इसमें हजारों तरह की प्रक्रियाएं शामिल होती हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द भारत का अपना खुद का मोबाइल फोन ब्रांड भी सामने आना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा, यह एक बहुत अहम बात है. अब जब हमारे देश में एक मजबूत इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम तैयार हो चुका है, तो यह सही समय है कि हम अपने खुद के भारतीय ब्रांड और डिवाइस तैयार करें.
इसी के बाद केंद्रीय मंत्री से पूछा गया कि भारत को अपनी ब्रांड कब तक देखने को मिल सकती है. इस पर जवाब देते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा, बहुत जल्द, शायद एक साल के अंदर या ज्यादा से ज्यादा 18 महीनों में सामने आ जाना चाहिए.



