स्पोर्ट्स

ओलंपिक जाने वाले एथलीटों को कब लगेगी कोरोना वैक्सीन!

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के चलते 2020 में टोक्यो ओलंपिक नहीं हुआ था और 2021 में टोक्यो ओलंपिक की तैयारी है. इस बीच भारत से तीरंदाजों, मुक्केबाजों, पुरुष और महिला हॉकी टीम, ट्रैक और फील्ड एथलीटों ने 23 जुलाई से 8 अगस्त तक खेले जाने वाले ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किया है.

दूसरी ओर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) महासचिव राजीव मेहता ने बोला कि ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों के लिये कोरोना वैक्सीन की अभी तस्वीर साफ़ नहीं है.टोक्यो ओलंपिक में अभी पांच महीने हैं लेकिन एथलीटों को टीका लगाने के बारे में कोई बात नहीं हुई है.

वैसे खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने पिछले सप्ताह बोला था, ओलंपिक के एथलीट और अधिकारी हमारी प्राथमिकता लिस्ट में हैं लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ही इस पर फैसला लेगा कि ओलंपिक में जाने से पहले सभी एथलीटों को टीका लगेगा.

इस बारे में राजीव मेहता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को लिखे पत्र में बोला कि अभी कुछ स्पष्ट नहीं है कि ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले एथलीटों को संक्रामक वायरस के खिलाफ कब वैक्सीन मिलेगी.

मेहता ने स्वास्थ्य मंत्रालय से हालात का जायजा लेने और ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले एथलीटों के लिए कोरोना वैक्सीन मांगी है. उन्होंने दो पन्नों के पत्र में लिखा कि एथलीट और अधिकारी विभिन्न जगहों पर प्रशिक्षण ले रहे और रह रहे हैं, इसलिए संबंधित राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफएस) के साथ समन्वय में आईओए का टीकाकरण होगा. हमारा आपसे अनुरोध हैं कि संबंधित विभाग को निर्देश दें, ताकि ओलंपिक से पहले एथलीटों और अधिकारियों को टीका लग सके.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button