राज्यव्यापार

संत रविदास जयंती पर 12 फरवरी को कहां रहेंगे बैंक बंद, कहां होंगे खुले? जानिए RBI का ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली। 12 फरवरी 2025 को संत रविदास की 648वीं जयंती के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा कई राज्यों ने इस दिन पब्लिक हॉलिडे भी घोषित किया है। दिल्ली में सीमित अवकाश की घोषणा की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से राज्यों के हिसाब से बैंकों में छुट्टियां निर्धारित की जाती हैं। संत रविदास की जयंती के अवसर पर कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे। जिन राज्यों में बैंक बंद होंगे उनमें हिमाचल प्रदेश और हरियाणा प्रमुख हैं। इसके अलावा आइजोल (मिजोरम) में स्थानीय चुनावों के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। इन राज्यों में बैंकिंग सेवाएं जैसे कि यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग, सामान्य रूप से जारी रहेंगी।

कहां पर हुआ पब्लिक हॉलिडे का ऐलान?

संत रविदास जो 15वीं से 16वीं शताब्दी के बीच भक्ति आंदोलन के एक प्रमुख कवि-संत थे की जयंती के अवसर पर कई राज्यों ने पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया है। संत रविदास के योगदान को सम्मानित करने के लिए पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है।

पंजाब और हरियाणा की सरकारों ने इस दिन को पब्लिक हॉलिडे घोषित किया है और मोहाली, चंडीगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरों में सरकारी दफ्तर और स्कूल बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी 12 फरवरी 2025 को सरकारी दफ्तर, स्कूल और अन्य सार्वजनिक संस्थान बंद रहेंगे।

दिल्ली में क्या होगा?

दिल्ली में इस दिन को सीमित अवकाश (Limited Holiday) घोषित किया गया है। इसका मतलब है कि सभी सरकारी दफ्तर, स्वतंत्र निकाय (Independent Bodies) और सार्वजनिक उपक्रमों (Public Undertakings) में छुट्टी रहेगी लेकिन बाकी क्षेत्रों में कामकाजी दिन सामान्य रहेगा। 12 फरवरी को जहां कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे वहीं कुछ राज्यों में पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया गया है। हालांकि डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग इन छुट्टियों के बावजूद उपलब्ध रहेंगी।

Related Articles

Back to top button