जीवनशैली

तेजी से वजन कम करना हो या डायबिटीज से पाना हो छुटकारा, करें इन पत्तों का प्रयोग…!

आजकल लोग मोटापे, डिप्रेशन और डायबिटीज का शिकार होते जा रहे हैं। इन सबसे छुटकारा पाने के लिए लेमन बाम नामक जड़ी बूटियां बहुत उपयोगी सिद्ध होती हैं। ये पुदीने के प्रकार दिखता है। इसके सेवन से इम्यूनिटी भी बढ़ती है।

  1. लेमन बाम एक सुगंधित जड़ी-बूटी है जो कि मिंट (पुदीना) परिवार का सदस्‍य है। लेमन बाम से निकलने वाले रस का प्रयोग करने पर यह वसा उत्‍पादन में शामिल प्रोटीन की गतिविधियों को भी नियंत्रित करता है। इससे मोटापे में लगाम लगती है।
  2. लेमन बाम का प्रयोग करने से तनाव से राहत मिलती है। क्योंकि इसकी सुगन्ध दिमाग में चल रही हलचल को शांत करने में सहायता करती है। इससे ब्रेन सेल्स को राहत मिलती है।
  3. लेमन बाम के रस के सेवन से डायबिटीज में भी फायदा होता है। क्योंकि ये क्‍त शर्करा के स्‍तर को कम करने और ऑक्‍सीडेटिव तनाव को दूर करने में मदद करता है।
  4. लेमन बाम के रस शरीर में उन घटको के असर को रोकते हैं जो थायराइड को थायराइड रिसेप्‍टर के साथ काम करने से रोकता है। ऐसे में ये थायराइड ग्रंथि को नियंत्रण में रखता है।
  5. सोने से पहले वेलेरियन और लेमन बाम के साथ 1 कप चाय पीने से बहुत अच्छी और गहरी नींद आती है। इससे दिमाग भी रिलैक्स रहता है।
  6. मासिक धर्म की ऐंठन और प्रीमेन्स्ट्रुअल सिंड्रोम के लक्षणों को दूर करने के लिए लेमन बाम उपयोगी सिद्ध होता है। इसके रस के एक चम्मच सेवन से रक्त स्त्राव में आ रही परेशानियां भी दूर होती है।
  7. लेमन बाम के तेल के कुछ बूंदों को एक माउथ वॉश में मिलाकर कुल्ला करने से मुंह की बदबू समाप्त होती है। क्योंकि ये मुंह के बैक्टीरिया को समाप्त करता है।
  8. लेमन बाम में एंटीबैक्‍टीरियल और एंटीवायरल गुण भी उपस्थित होते हैं जो संक्रमण से हमारे शरीर को सुरक्षित रखते हैं। ऐसे में व्यक्ति को सर्दी-जुकाम और बुखार आदि जल्दी नहीं होंगे।
  9. लेमन बाम की चाय पीने से जी मिचलाना, उल्टी आना, दमघुटना आदि समस्याओं से राहत मिलती है। ये बार-बार होने वाले मूड स्विंग को भी कम करता है।
  10. लेमन बाम में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्‍वचा के छिद्रों में उपस्थित संक्रमण और बैक्‍टीरिया को साफ करने में सहायता करते हैं। इससे मुंहासे, दाग-धब्बे आदि की शिकायत नहीं होती है।

Related Articles

Back to top button