स्पोर्ट्स

आईसीसी के किस नियम से प्रभावित होगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

स्पोर्ट्स डेस्क : 18 जून से 22 जून तक इंग्लैंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और न्यूज़ीलैंड खेलेंगे. टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी. लेकिन आईसीसी के एक फैसले से फाइनल प्रभावित हो गया. पिछले वर्ष जून में आईसीसी ने कोरोना को ध्यान में रखते लागू पाबंदियां जुलाई तक बढ़ा दी गयी है.

इसमें पिछले वर्ष आईसीसी ने मैच में न्यूट्रल अंपायर की जगह घरेलू अंपायर से मुकाबला कराने की छूट प्रदान की थी, ताकि अंपायर को एक देश से दूसरे देश में नही जाना पड़े. क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, आईसीसी ने कोरोना के बाद जो पाबंदियां लगाई थीं, उन्हें जुलाई तक जारी रखने का फैसला लिया है.

आईसीसी क्रिकेट कमेटी की सिफारिश को बोर्ड की कार्यकारी समिति ने मंजूरी ली थी. इस पर 31 मार्च से 1 अप्रैल के बीच आईसीसी बोर्ड से परमिशन लेनी होगी और अब भी मुकाबले के दौरान स्थानीय अंपायर होंगे.

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले आईसीसी क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन हैं. आईसीसी क्रिकेट कमेटी ने मार्च में मीटिंग में मैच अधिकारियों को लेकर एक मॉडल बनाया था. इसमें द्विपक्षीय सीरीज में तीन स्थानीय अंपायर और एक न्यूट्रल अंपायर रखने की बात हुई थी.

हालांकि ये उन देशों में लागू होगा, जहां न्यूट्रल अधिकारी बिना आइसोलेशन के रह सकेंगे. अब इस नियम की वजह से 18 से 22 जून के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयशिप का फाइनल प्रभावित होगा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में खेले जाने वाले फाइनल में मेजबान देश के अंपायर होंगे. इंग्लैंड के अंपायर क्रिस ब्रॉड, रिचार्ड केटलबॉरो, माइकल गॉफ और रिचार्ड इलिंगवर्थ को इसका जिम्मा मिला है.

इसके साथ गेंद को चमकाने के लिये सलाइवा के प्रयोग पर रोक बढ़ा दी गयी है जिसमे सबसे अधिक नुकसान गेंदबाजों को होगा. हालांकि वो पसीने का उपयोग कर सकते हैं.

प्लेयर के कोरोना पॉजिटिव होने पर भी जो नियम है वो लागू रहेगा. रिपोर्ट के अनुसार, मीटिंग में समिति ने सॉफ्ट सिग्नल पर भी बात की थी. ये मुद्दा भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा चुकी पांच मैचों की टी20 सीरीज में उठाया गया था. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कार्यकारी समिति से इस मामले पर बात करने का आग्रह किया था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button