रिपोर्टर को धमकी देने वाले व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव काे किया निलंबित
वाशिंगटन : अमेरिका में व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव टी जे डुकलो को महिला पत्रकार पामेरी के निजी जीवन की जांच कराने एवं उसे मारने की धमकी देने पर एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि कथित तौर पर एक महिला रिपोर्टर को धमकी देने के बाद राष्ट्रपति जो बिडेन के उप प्रेस सचिव को बिना वेतन के एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, “इसके अलावा जब वह काम वापस लौटते है, तो उन्हें अब पोलितिको के किसी भी पत्रकार के साथ काम नहीं करने दिया जाएगा। यह भी माना जा रहा है कि यह पहला शख्स है जो राष्ट्रपति के निर्धारित मानकों के अनुसार काम नहीं कर रहा है।”
उन्होंने कहा कि श्री डकलो ने व्यक्तिगत तौर पर सुश्री पामेरी से अपने व्यवहार के लिए माफी माफी मांगी है।
[divider][/divider][divider][/divider]
ये भी पढें : इस बार नहीं चलेगी वोट बैंक की राजनीति: एम. सादिक खान – Dastak Times
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos