WhiteHouse में मोदी के लिए ट्रंप-मेलानिया की मेहमाननवाजी
वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अमेरिका दौरे पर हैं और दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपति और विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री के बीच यह पहली मुलाकात है। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने गर्मजोशी से मोदी का स्वागत किया। एक विशेष भाव के तौर पर मोदी का स्वागत करने के लिए ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया व्हाइट हाऊस के साउथ पोटर्किो तक आए थे। जिसका पीएम मोदी ने आभार प्रकट किया। व्हाइट हाऊस में पीएम और ट्रंप के बीच दोस्ती की नई शुरुआत हुई है। मेलानिया ट्रंप ने भी ट्विटर पर फोटो शेयर करके लिखा, मोदी का व्हाइट हाऊस में स्वागत। वहीं मोदी ने ट्रंप दंपत्ति को भारत आने का न्योता दिया है।
पीएम मोदी से मुलाकात के समय मेलानिया ने पहनी थी डेढ़ लाख की ड्रेस!
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली मुलाकात थी और इस पर विश्वभर की मीडिया की नजरें टिकीं थीं। वहीं मोदी-ट्रंप की मुलाकात के बीच अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी चर्चा में आ गई। दरअसल मेलानिया ने पीएम मोदी के स्वागत के दौरान जो पीले रंग का बेल्टेड फ्लोरल प्रिंट गाउन पहन रखा था वो उसकी वजह से चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि मेलानिया के उस ड्रेस की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। मेलानिया के ड्रेस जैसे एक और ड्रेस वायरल हो रही है जिसमें उसकी कीमत बताई गई है। ड्रेस के अलावा मेलानिया की स्माइल और उसकी खूबसूरती की भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। खुद मेलानिया ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में स्वागत किया है।