नई दिल्ली. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को बच्चों के लिए पहली मलेरिया वैक्सीन की सिफारिश कर दी है. मच्छरजनित इस बीमारी हर साल दुनियाभर में चार लाख लोगों की मौत होती है. WHO के मुखिया टेड्रॉस अधोनाम गेब्रेयेसुस ने कहा-आज विश्व स्वास्थ्य संगठन बच्चों के लिए मलेरिया की पहली वैक्सीन की सिफारिश कर रहा है.
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन इस वक्त 2025 तक दुनिया से मलेरिया को खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है. इसीलिए 25 देशों में बड़ा उन्मूलन कार्यक्रम चलाया गया है. टेड्रॉस ने कहा-यह ऐतिहासिक क्षण है. बच्चों के लिए मलेरिया वैक्सीन का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था और ये विज्ञान के लिए भी बड़ी उपलब्धि है. मलेरिया से बचाव में ये वैक्सीन सबसे उपयोगी साधन है. इसके जरिए हजारों की संख्या में बच्चों की जिंदगी हर साल बचाई जा सकेगी.