WHO प्रमुख ने कहा, वायरस के खिलाफ अहम साबित हो सकती है आयुष्मान भारत योजना
जिनेवा (एजेंसी): विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख डा.तेद्रोस अदानोम ग्रेब्रेयसस ने कहा कि महामारी ने कई देशों के लिए बड़ा संकट उत्पन्न कर दिया है। लेकिन यह भारत के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत को आगे बढ़ाने का अवसर बन सकता है। यह योजना कोरोना के खिलाफ जंग में भी अहम साबित हो सकती है।
उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के मामले अब भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। निसंदेह कोरोना कई देशों के सामने गंभीर चुनौती है। लेकिन हमें इसमें अफसर भी खोजने होंगे खासकर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान दिया जा सकता है। भारत इसे तेजी से बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं और जन भागीदारी से हम महामारी को परास्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ आयुष्मान भारत की तारीफ करता रहा है और यह योजना को कसौटी पर कसने तथा गति देने के लिए अच्छा अवसर हो सकता है। मोदी सरकार ने स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत 2018 में शुरू की थी। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले ही महीने कहा था कि योजना के लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ को पार कर गई है। इस योजना के दायरे में 50 लाभार्थियों को लाने का लक्ष्य है।