स्पोर्ट्स

लखनऊ की पिच पर किससे है इस खास रिकॉर्ड की उम्मीद

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला के बीच वनडे सीरीज का पहला वनडे 7 मार्च को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 खेले जाएंगे.  पुरुष क्रिकेट में वीरू, सचिन और रोहित शर्मा ने डबल सेंचुरी खेली है वही महिला क्रिकेट में अब तक किसी ने डबल सेंचुरी पारी नहीं खेली है.

वही इकाना स्टेडियम में 7 मार्च से वनडे सीरीज में भारतीय महिला प्लेयर भी डबल सेंचुरी जड़ सकती है. बात अगर वनडे सीरीज की करें तो तीन एक प्लेयर है जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में डबल सेंचुरी मार सकती है. दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना पर सभी निगाहें होगी. 

अटल इकाना स्टेडियम की पिच पर ये प्लेयर 50 ओवर बल्लेबाजी करते हैं तो डबल सेंचुरी मार सकते है. विश्व क्रिकेट की सबसे घातक प्लेयर स्मृति मंधाना ने अभी तक 51 वनडे मैच खेला है और 2025 रन बनाए हैं. वही इस दौरान स्मृति मंधाना चार शतक और 17 अर्धशतक मारे है.वर्ष 2018 में आईसीसी महिला चैंपियनशिप के दौरान स्मृति मंधाना ने अपना कमाल दिखाया था.

ये भी पढ़े : भारतीय महिला टीम की प्रैक्टिस शुरू, 7 मार्च को पहला वनडे

उन्होंने 129 गेंद पर 135 रनों की शानदार पारी खेली थी. चौकाने वाली बात ये है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी. वही अगर उन्हें 50 ओवर तक बल्लेबाजी की तो वो डबल सेंचुरी मार सकती थीं.  ये देखने वाली बात होगी कि इकाना की पिच पर स्मृति मंधाना के बल्ले से रनों की बारिश होती है या नहीं.

दूसरी तरफ टी-20 क्रिकेट में भारत की कप्तानी सँभालने वाली हरमनप्रीत कौर छोटे फॉर्मेट में तो घातक है वही वो वनडे क्रिकेट में भी लंबी पारी खेलने के लिये फेमस है. वर्ष 2017 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत कौर बारिश से प्रभावित मैच में सिर्फ 15 गेंद पर 20 चौके और 7 छक्के से 171 की बेहतरीन खेलकर सभी को हैरान किया था. 

हरमनप्रीत कौर अटल इकाना स्टेडियम में अपने करियर का 100 मैच खेलने वाली है. ऐसे में  हरमनप्रीत कौर के बल्ले से रनों की बारिश उम्मीद हो रही है. उन्होंने अभी तक 99 मैच में 2372 रन बनाए हैं. इस दौरान तीन शतक व 11 अर्धशतक मारे हैं.

भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा वनडे में 200 का आंकड़ा पार कर सकती है. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मैच में 160 गेंदों पर 188 रनों की शानदार पारी खेली थी. दीप्ति ने 54 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 1417 रन बनाये हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button