यूरोप को छोड़कर दुनियाभर में कोरोना के मामलों में कमी: WHO
नई दिल्ली: दुनियाभर में तबाही मचाने के बाद अब कोरोना का खतरा कम होने लगा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एक तरफ जहां कोरोना के मामलों में पूरी दुनिया में कमी देखने को मिल रही है तो वहीं यूरोप में कोरोना वायरस का खतरा अभी भी बना हुआ है। यहां पिछले हफ्ते कोरोना से मरने वालों की संख्या में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। सिर्फ यूरोप में ही कोरोना से संक्रमित होने वालों और मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा जबकि दुनिया के अन्य हिस्सों में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है। अहम बात यह है कि लगातार छठे हफ्ते यूरोप में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते दुनियाभर में कोरोना के सिर्फ 3.1 मिलियन मामले थे, इसमे एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कुल संक्रमण में से तकरीबन दो तिहाई मामले यानि 1.9 मिलियन मामले सिर्फ यूरोप में सामने आए हैं जोकि 7 फीसदी की बढ़ोतरी है। अबतक कोरोना के सर्वाधिक मामलों की बात करें तो अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि, दूसरे पायदान पर रूस, तीसे पर ब्रिटेन, चौथे पर टर्की और पांचवे पर जर्मनी है। साप्ताहिक कोरोना मृत्यु दर की बात करें तो इसमे 4 फीसदी की बढ़ोतरी दुनियाभर में हुई है, सिर्फ यूरोप को छोड़कर हर जगह कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी रिपोर्ट में यूरोपीय क्षेत्र के 61 देशों को शामिल किया है जिसमे रूस, सेंट्रल एशिया क भी दे शामिल हैं। इस क्षेत्र के 42 फीसदी हिस्से में कोरोना के मामलों में पिछले हफ्ते तकरीबन 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं अमेरिका में साप्ताहिक मामलों में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या में 14 फीसदी की कमी आई है।