अन्तर्राष्ट्रीय

WHO प्रमुख, तालिबान ने अफगान स्वास्थ्य संकट पर चर्चा की

काबुल: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ट्रेडोस एडनॉम ग्रेबिसियेसिस ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान में गंभीर स्वास्थ्य और मानवीय संकट पर बातचीत के लिए तालिबान के स्वास्थ्य मंत्री कलंदर एबाद से मुलाकात की। खामा प्रेस ने बताया कि ग्रेबिसियेसिस ने बताया कि बैठक मंगलवार को जिनेवा में हुई थी।

एबाद एक तालिबान प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा है, जो मानवीय पहुंच और मानवाधिकारों पर संस्थानों और गैर-सरकारी एजेंसियों के साथ बातचीत के एक सप्ताह के लिए जिनेवा का दौरा कर रहा है, क्योंकि अफगानिस्तान के नए शासक अपने अंतर्राष्ट्रीय जुड़ाव का विस्तार करते हैं। चूंकि तालिबान ने पिछले अगस्त में अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था, देश मुद्रास्फीति और बेरोजगारी बढ़ने के साथ वित्तीय अराजकता में घिर गया है, जबकि सहायता और अमेरिकी प्रतिबंधों की रोकथाम ने दशकों के युद्ध से पहले से ही तबाह देश में मानवीय संकट पैदा कर दिया है।

तालिबान के कब्जे के मद्देनजर सितंबर 2021 में काबुल की अपनी यात्रा के दौरान ट्रेडोस पहले ही एबाद से मिल चुके थे। ट्रेडोस ने जिनेवा में स्वास्थ्य मंत्री के साथ अपनी बैठक के बाद कहा, “तब से कुछ सुधारों के बावजूद अफगानिस्तान में स्वास्थ्य की स्थिति अभी गंभीर है और गंभीर मानवीय संकट लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है।”

उन्होंने कहा कि देश में स्वास्थ्य की जरूरतों, व्यवस्था को मजबूत करने, आपातकालीन तैयारियों और स्वास्थ्य कार्यबल को प्रशिक्षित करने पर चर्चा की, जिसमें महिलाएं केंद्रीय हैं। ट्रेडोस ने कहा, “अफगानिस्तान में कोरोना वायरस और विशेष रूप से ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए डायग्नोस्टिक्स देने की तीव्र आवश्यकता है, क्योंकि मामलों की संख्या बढ़ रही है।”

Related Articles

Back to top button