अन्तर्राष्ट्रीय

WHO बोला- 11 देशों में 80 मामले, उत्तर कोरिया में 2.20 लाख और लोगों में बुखार के लक्षण

सियोल। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 11 देशों में मंकीपॉक्स बीमारी के 80 मामलों की पुष्टि की है। उसने कहा कि संगठन फिलहाल प्रकोप की सीमा और कारण को बेहतर ढंग से समझने पर काम कर रहा है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इस वायरस के कई और मामले मिलने की संभावना है। उधर, उत्तर कोरिया में 2.20 लाख और लोगों में बुखार के लक्षण पाए गए हैं। यह देश इन दिनों कोरोना महामारी की लहर से जूझ रहा है।

डब्ल्यूएचओ ने इस संबंध में बुलाई आपात बैठक के बाद कहा कि वायरस कई देशों में कुछ जानवरों में मौजूद है जिसका स्थानीय लोगों और यात्रियों में कभी-कभार ही प्रकोप होता है। उसने कहा, डब्ल्यूएचओ और उसके साझेदार मंकीपॉक्स फैलने के संबंध में गंभीरता से काम कर रहे हैं। हाल ही में 11 देशों में रिपोर्ट किए गए प्रकोप असामान्य हैं, क्योंकि वे गैर-स्थानिक देशों में हो रहे हैं। अब तक 80 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 50 जांचें लंबित हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंकीपॉक्स ब्रिटेन, अमेरिका, पुर्तगाल, स्पेन व कुछ यूरोपीय देशों में तेजी से फैल रहा है।

उत्तर कोरिया ने शनिवार को कहा कि करीब 2,20,000 और लोगों में बुखार के लक्षण पाए गए हैं। वहीं, उसके नेता किम जोंग-उन ने कोविड-19 के प्रसार को धीमा करने में प्रगति होने का दावा किया है। देश की 2.6 करोड़ की आबादी ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक नहीं ली है। कोरोना वायरस के इस प्रसार ने दुनिया की सबसे खराब स्वास्थ्य प्रणाली वाले गरीब और अलग-थलग पड़े देश में गंभीर हालात को लेकर चिंता पैदा कर दी है।

विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया संक्रमण के प्रसार के सही पैमाने को कमतर कर रहा है। पिछले 24 घंटे में उत्तर कोरिया के करीब 2,19,030 लोगों में बुखार के लक्षण पाए गए। लगातार पांचवें दिन बुखार के मरीजों में यह करीब 2,00,000 मामलों की वृद्धि है। उत्तर कोरिया का कहना है कि देश में अज्ञात बुखार के कारण 24 लाख से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं और 66 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button