श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान ?
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले वनडे के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए है. इससे श्रेयस अय्यर के आईपीएल में खेलने पर संदेह के काले बादल आ गए है.
अब आईपीएल 2021 की शुरुआत में अधिक टाइम नहीं बचा है और उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. वैसे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले वनडे में श्रेयस अय्यर को कंधे में चोट लगी है और वो सीरीज से बाहर हो गए है. अय्यर की चोट की गंभीरता को देख आशंका है कि वो आईपीएल 2021 के पहले 7 मुकाबलों से बाहर हो सकते है.
दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान चुनने में दौड़ में हेड कोच रिकी पॉन्टिंग की भूमिका अहम होगी. देखते हैं ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज अय्यर की जगह किसको कप्तानी की कामना देंगे.
अब ऐसे में सवाल है कि पिछले वर्ष फाइनल तक जगह बनाने वाली इस टीम की कप्तान कौन प्लेयर करेगा. वैसे दिल्ली कैपिटल्स के पास एक से बढ़कर एक प्लेयर हैं जो कि टीम की कप्तानी कर सकते है. इस बार दिल्ली टीम ने राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को ख़रीदा है. ऐसे में उन्हें भी कप्तानी दी जा सकती है.
हालांकि स्मिथ अगर आईपीएल में नहीं चले तो दिल्ली को राजस्थान की तरह ही नुकसान होगा. वैसे दिल्ली कैपिटल्स के पास अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन के तौर पर दो अनुभवी प्लेयर हैं.
ये दोनों आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं. वैसे टीम के पास शिखर धवन जैसा अनुभवी प्लेयर भी है जिन्हें भी कप्तान बनाया जा सकता है. वैसे अय्यर की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत भी कप्तानी कर सकते है. पंत विकेटकीपर हैं और उन्हें आईपीएल का अच्छा अनुभव है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos