टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

अगला कप्तान कौन – बुमराह, पंत या एक बार फिर किंग कोहली?

मुद्दा (संजीव मिश्र)। टी-20 से पहले ही संन्यास ले चुके रोहित शर्मा का अब टेस्ट व वन डे करिअर भी लगभग खात्मे पर है। अगले महीने शुरू हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी बतौर कप्तान रोहित का अंतिम बड़ा टूर्नामेंट हो सकता है। अगली टेस्ट सीरीज में पांच महीने का समय है। ऐसे में टीम इंडिया के नये कप्तान की तलाश शुरू हो चुकी है। नये दावेदारों में जो नाम सामने आ रहे हैं वे हैं जसप्रीत बुमराह, रिषभ पंत और के एल राहुल। आस्ट्रेलिया सीरीज से पहले शुभमन गिल का नाम भी इस दौड़ में शामिल था। लेकिन बाॅर्डर-‌ गावस्कर ट्रॉफी में उनके खराब प्रदर्शन के बाद फिलहाल वे इस दावेदारी में पिछड़ते नजर आ रहे हैं।

एक नाम और अचानक तेजी से उभरा है और वो है विराट कोहली का। उनके नाम की चर्चा तब ही शुरू हो गई थी जब टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया से एडिलेड का दूसरा टेस्ट गंवा दिया था। लेकिन किंग कोहली भी कॅरिअर के अंतिम दौर में हैं। उनकी मौजूदा फाॅर्म भी खराब है। ऐसे में अजित आगरकर की चयन समिति क्या पीछे लौटना चाहेगी? शायद नहीं। हेड कोच गौतम गंभीर तो इस पक्ष में बिल्कुल भी नहीं होंगे। ऐसे में जो संभावनाएं दिख रही हैं वो बुमराह और पंत पर ही ज्यादा जोर मारती नजर आ रही हैं। एक हल्की सी संभावना के एल राहुल की भी बन रही है। वह तकनीकी तौर पर तो दुरुस्त हैं लेकिन उनके साथ निरंतरता की दिक्कत है।

यहां समस्या यह है कि बुमराह अपनी फिटनेस की वजह से सबसे सटीक पसंद नहीं बन पा रहे हैं। हालांकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ और सिडनी टेस्ट में उन्होंने जिस तरह आगे बढ़ कर टीम का नेतृत्व किया और आस्ट्रेलिया पर अपना खौफ कायम किया उसको देखते हुए उनसे बेहतर कोई दूसरी च्वाइस हो भी नहीं सकती थी। बुमराह पर वर्क लोड और उनकी फिटनेस समस्या को देखते हुए वह लम्बी रेस के लिए सक्षम नहीं नजर आते हैं, इसलिए अन्य दावेदारों के लिए स्वत: ही संभावनाएं बनने लगती हैं।

बुमराह के बाद रिषभ पंत सलेक्शन कमेटी के लिए दूसरी सबसे अच्छी पसंद माने जा रहे हैं। पंत के साथ उम्र भी है और उनके पास आईपीएल में कप्तानी का अनुभव भी है। उनके साथ जाने में अतिरिक्त फायदा यह भी है कि वे रेड और व्हाइट बाॅल क्रिकेट में एक साथ कप्तानी संभाल सकते हैं। चयनकर्ता यदि भविष्य की योजना को ध्यान में रखकर चलते हैं तो पंत मौजूदा विकल्पों को देखते हुए सबसे सशक्त दावेदार बनकर सामने आ रहे हैं। लेकिन भारतीय क्रिकेट में अन्य फैक्टर भी काफी मायने रखते हैं। मसलन किसका पीआर ज्यादा मजबूत है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में किसकी कितनी मजबूत पैठ है।

सूत्रों के अनुसार विराट की पीआर टीम उनको अब भी कप्तानी के दावेदार के तौर पर दिखा रही है। आस्ट्रेलियाई सीरीज के दौरान भी एक तरफ उनके रिटायरमेंट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे तो दूसरी ओर ऑफ कलर होने के बावजूद कप्तानी के अगले दावेदार के तौर पर उनका नाम सामने आ रहा था।

पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री भी बार-बार कह रहे हैं कि विराट कोहली अपनी फिटनेस के दम पर चार साल और खेल सकते हैं। लेकिन उन्हें फिटनेस के साथ ही फाॅर्म में भी रहना होगा। पिछली कुछ पारियों में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर उन्होंने जिस तरह आउट होने की जिद पकड़ रखी है, उसको देखते हुए उन्हें पहले अपनी इस खामी पर वर्क करना होगा। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा को ही बतौर कप्तान देखा जा रहा है। इस चैंपियनशिप में रोहित ने फाॅर्म पकड़ी तो इंग्लैंड सीरीज में उनको फेयरवेल मैच मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button