राज्यस्पोर्ट्स

शुभमन गिल के बाहर जाने पर कौन करेगा रोहित के साथ ओपनिंग

स्पोर्ट्स डेस्क : अगस्त में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को तब बड़ा झटका लगा जब टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल होकर वो पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

बोला जा रहा है कि शुभमन की चोट गंभीर है और वो कब तक बाहर होंगे इस पर अभी संशय है. वही फैन्स के मन में इस टाइम ये भी सवाल है कि शुभमन की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा का सलामी जोड़ीदार कौन होगा. इस होड़ में मयंक अग्रवाल बड़े दावेदार दिख रहे हैं.

मयंक अग्रवाल

शुभमन गिल की अनुपस्थिति में मयंक अग्रवाल को सलामी बल्लेबाज टीम में जगह दी सकती है. मयंक के पास टेस्ट क्रिकेट के अच्छा अनुभव है. मयंक के पास अच्छे शॉट्स लगाने के अलावा पारी को बुनने की भी काबिलियत उनको इस पोजिशन का मजबूत दावेदार बनाती है.

रिकॉर्ड ओपनर के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में कर्नाटक के इस बल्लेबाज मयंक ने टेस्ट में 1000 से अधिक रन बनाये हैं और उनका औसत 45.73 रहा है.

केएल राहुल

विराट के सामने दूसरा विकल्प केएल राहुल होंगे जो सलामी बल्लेबाज के तौर पर अच्छी चॉइस हो सकते हैं, लेकिन राहुल ने भारत के लिए अपना अंतिम वर्ष 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जिसका बाद से वो टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके हैं.

राहुल की लिमिटेड ओवर क्रिकेट में लय काफी बेहतरीन है और अगर टीम मैनजमेंट उस पर गौर करता है तो राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी सकती है.

हनुमा विहारी

टेस्ट स्पेशलिस्ट हनुमा विहारी द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हुई वो पारी जिसमे वो दर्द से कराहने के बावजूद क्रीज पर डटे रहे थे और उन्होंने कंगारू टीम से जीत छीन ली थी.

हनुमा अपने करियर के आगाज में ही साफ कर चुके हैं कि वो सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने को तैयार हैं, ऐसे में विराट और टीम मैनेजमेंट इस बल्लेबाज को अवसर दे सकते हैं. हनुमा ने हाल ही में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट भी खेली थी.

 

Related Articles

Back to top button