फीफा के पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लैटर पर क्यों दर्ज हुआ आपराधिक केस
स्पोर्ट्स डेस्क : फुटबॉल संस्था फीफा ने अपने पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लैटर के खिलाफ ज्यूरिख में घाटे में चल रहे फुटबॉल म्यूजियम के वित्त पोषण मामले में आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई है. फीफा को म्यूजियम को लेकर काम करने के लिये फीफा के पूर्व प्रबंधन और उनके द्वारा नियुक्त कंपनियों को आपराधिक कुप्रबंधन को लेकर संदेह है.
इस परियोजना को शहर की एक पुनर्निर्मित और किराये की इमारत में बनाया गया था. फीफा विश्व फुटबॉल म्यूजियम 2016 में खुला था जिसमें 140 मिलियन डॉलर (लगभग 10 अरब रुपये) की लागत से इमारत तैयार हुई थी. फीफा के अनुसार ब्लैटर की समिति ने वर्ष 2045 तक के लिये इस इमारत का किराया बढ़ाया था. वैसे 1970 में बनी इस इमारत में कई किराये के अपार्टमेंट हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।