राज्यस्पोर्ट्स

क्यों विराट कोहली के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई, जाने वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली का बड़ा नाम है और उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है. फ़िलहाल विराट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर तैयार है. फिर भी भारतीय टीम के कप्तान एक नए विवाद में आ गये हैं.विराट के इस विवाद का कारण सोशल मीडिया पर की गयी उनकी एक पोस्ट है.

इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर टोक्यो ओलंपिक में गए प्लेयर्स को लेकर एक पोस्ट किया है जो ASCI की गाइडलाइंस का उल्लंघन है और उन पर एक्शन भी हो सकता है. दरअसल विराट ने टोक्यो ओलंपिक में गए एथलीटों को लेकर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का जिक्र करते हुए बताया कि टोक्यो ओलंपिक में गए एथलिटों में 10 फीसदी प्लेयर इस यूनिवर्सिटी से निकलने वाले हैं.

इस पोस्ट के बाद हुए बवाल से विराट पर एक्शन लेने की भी बातें हो रही हैं. ASCI गाइडलाइंस के उल्लंघन की वजह से विराट और विज्ञापनदाता को एक पत्र लिखेगा. ASCI की महासचिव मनीषा कपूर ने बोला कि “एएससीआई इस मुद्दे पर सेलिब्रिटी और विज्ञापनदाता को स्पष्टीकरण के लिए लिखेगी.

एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया ने विराट पर कार्रवाही करने का फैसला किया और कोहली को फैन्स ने भी इस पोस्ट के लिए खूब निशाना बनाया है. दरअसल इस पोस्ट पर पेड पार्टनरशिप’ लेबल गायब था और उन पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है.

विराट के पोस्ट को लेकर बात की जाये तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली और लिखा कि क्या शानदार रिकॉर्ड है, ओलंपिक में 10% प्लेयर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के हैं. मैं आशा करता हूं कि आने वाले समय में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी क्रिकेट में भी खिलाड़ी भेजे. जय हिंद.

Related Articles

Back to top button