राज्यस्पोर्ट्स

क्यों तीरंदाज प्रवीण जाधव के माता-पिता छोड़ देंगे अपना गांव, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव ओलंपिक में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और उनका पदक जीतने का सपना नही पूरा हो पाया था, अब उनके परिवार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बोला जा रहा है कि प्रवीण जाधव के परिवार को गांव छोडऩे पर मजबूर होना पड़ रहा है. दरअसल, उनके माता-पिता गांव में अपना मकान बना रहे हैं

उनके पड़ोसी उन्हें ऐसे करने से रोक रहे हैं और धमका रहे हैं. इसके चलते जाधव के माता-पिता परेशान है और इस मामले को जल्द सुलझाया नहीं गया तो वो गांव तक छोड़ देंगे. प्रवीण जाधव के माता-पिता महाराष्ट्र के सतारा जिले के सराडे गांव के रहने वाले हैं और यही पर उनका दो कमरे का मकान है, अब इसे और विस्तार करना चाहते हैं.

पड़ोसी उनके इस मकान को आगे बढ़ाने से रोक रहे हैं. उनके माता-पिता का आरोप है कि उनकी ही जमीन पर उनके पड़ोसी उनका मकान नहीं बनने दे रहे हैं और धमका रहे हैं. इस पूरे मामले पर प्रवीण जाधव ने एक समाचार एजेंसी से बोला कि मेरे माता-पिता शेती महामंडल (स्टेट एग्रीकल्चर कॉर्पोरेशन) में मजदूरी करते थे. महामंडल ने ही हमें ये जमीन दी थी और जब हमारी आर्थिक हालत सुधरने लगी तो हमने मकान बनाना शुरू किया.

Related Articles

Back to top button