स्पोर्ट्स डेस्क : फ्रेंच ओपन के दूसरे राउंड में वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस प्लेयर एश्ली बार्टी रिटायर होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. बार्टी उस समय पोलैंड की मागदा लिनेट के खिलाफ 1-6, 2-2 से पीछे थीं.
बार्टी ने रिटायर होने से पहले मेडिकल ट्रीटमेंट लिया. लेकिन इससे कोई सुधार नहीं होने पर उन्होंने रिटायर होने का फैसला लिया.वो पहले राउंड के मैच के दौरान भी कूल्हे की चोट से परेशान थी. अभी ये स्पष्ट नहीं है कि वो इस चोट की वजह से कितने टाइम तक टेनिस से दूर रहेंगी.
बार्टी ने प्रोफेशनल स्पोर्ट्सवुमन के तौर पर टेनिस में ही करियर की शुरुआत के बाद 2014 में अधिक ट्रैवलिंग से परेशान होकर ब्रेक लिया था. फिर क्रिकेट में हाथ आजमाया और वुमंस बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट और क्वींसलैंड फायर का प्रतिनिधित्व किया. 2016 में उन्होंने दोबारा टेनिस में वापसी की.