राज्यस्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया व अफगानिस्तान वनडे सीरीज क्यों हुई पोस्टपोन

स्पोर्ट्स डेस्क : तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होना था. हालांकि, अब दोनों देशों के बोर्डों ने मिलकर इस सीरीज को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड दोनों ने आम सहमति से फैसला लिया है. इस सीरीज के मैच भारत में टी20 विश्वकप से पहले होने थे.

अब कोरोना की वजह से टी-20 विश्वकप यूएई में होगा. इसके अलावा इस सीरीज को पोस्टपोन करने का एक अहम और बड़ा कारण आईपीएल-14 का दूसरा चरण भी है. इस सीरीज का कार्यक्रम आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे चरण के कार्यक्रम से टकरा रहा था. आईपीएल को कोरोना की वजह से बीच में रोका गया था.

इसका दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होगा और इसके मैच भी यूएई में होंगे. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के प्लेयर आईपीएल में खेलते हैं और इसलिए अब इस सीरीज के पोस्टपोन से वो भारतीय लीग में भाग ले सकेंगे. सीए ने देश के शीर्ष प्लेयर्स को आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए अनापत्ति पत्र भी जारी किया है.

Related Articles

Back to top button