स्पोर्ट्स डेस्क : चार अगस्त से भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. इस मामले में बीसीसीआई ने चोटिल शुभमन गिल की जगह किसी और प्लेयर को इंग्लैंड भेजने से पहले ही मना किया था. यहां तक कि विकेटकीपर ऋषभ पंत के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी बोर्ड ने किसी और प्लेयर को इंग्लैंड दौरे पर नही भेजने का फैसला लिया था.
हालांकि अब आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने से हालत बदल गए है. इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के अभी तक तीन प्लेयर टेस्ट सीरीज से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं. इनमें गिल के अलावा आवेश और सुंदर शामिल हैं. एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, बीसीसीआई अब इन चोटिल प्लेयर्स की जगह भुवनेश्वर कुमार सहित तीन प्लेयर्स को भेज सकता है. भुवनेश्वर इस टाइम श्रीलंका दौरे पर लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेल रहे हैं.
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, हम देखेंगे कि क्या उन्हें तुरंत इंग्लैंड भेजने की जरूरत है. इंग्लैंड दौरे पर गई 24 सदस्यीय टीम में से तीन प्लेयर पहले ही बाहर हो चुके हैं. टीम मैनेजमेंट ने इससे पहले पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिडकल को इंग्लैंड भेजने की अपील की थी, बोर्ड ने उसे नकार दिया था.
बीसीसीआई के लिए लेकिन प्लेयर्स को श्रीलंका से इंग्लैंड भेजना आसान नहीं होगा. खबरों में बोला गया है कि इंग्लैंड जाने वाले प्लेयर्स में भुवनेश्वर भी एक हो सकते हैं. अगर प्लेयर्स को वास्तव में भेजा जाता है तो ये उस बैच से होगा जो इस समय श्रीलंका में है.
श्रीलंका भी इंग्लैंड की सरकार की लिस्ट में ‘रेड लिस्ट’ में है. इस पर फैसला लेने से पहले बोर्ड कुछ चुनौतियों का पता लगा रहा है. बबल-टू-बबल ट्रांसफर संभव नहीं है. सिलेक्टर्स तय करेंगे कि जरूरत पड़ने पर कितने प्लेयर्स को भेजने की जरूरत है.