विराट पर क्यों लगा सकता है दो वनडे का बैन, जानें वजह
स्पोर्ट्स डेस्क : पांच मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम टी-20 शनिवार को अहमदाबाद में हुआ था. इस टी-20 में भारतीय टीम ने 36 रन से जीत हासिल करने के साथ टी-20 सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी. हालांकि इस मैच में कप्तान की एक हरकत के चलते उन पर दो सस्पेंशन प्वाइंट्स के चलते प्लेयर पर एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी-20 का प्रतिबंध लगा जाता है.
इस मैच में विराट कोहली ने भारत की ओर से नाबाद 80 रन की पारी खेली. इंग्लैंड से जोस बटलर और डेविड मलान ने दूसरे विकेट के लिये बेहतरीन साझेदारी की थी लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने जोस बटलर का 52 रन पर विकेट लिया था.
ये भी पढ़े : भारतीय टीम की जीत में विराट चमके, 3-2 से सीरीज अपने नाम की
इसके बाद जोस बटलर की विराट कोहली के साथ बहस हो गयी और कैमरों में ये घटना कैद हो गयी. दरअसल जोस बटलर आउट होने के बाद जब पवेलियन जा रहे थे तब कोहली उनसे कुछ कहते नजर आये थे.
हालांकि ये साफ नहीं है कि किसने पहले जुबानी जंग शुरू की. बटलर के मैदान छोड़ने से पहले दोनों के बीच बहस का नजारा था गहमागहमी हो गयी थी. वही विराट कोहली अंपायरों और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो के साथ लंबी बातचीत करते नजर आये थे.
वैसे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान ऑनफील्ड अंपायर से बहस करने के चलते कोहली पर एक टेस्ट के प्रतिबंध के काले बदल मंडरा रहे थे. हालांकि वो तब वो एक आरोप से बच निकले थे.
बटलर के साथ बहस होने के बाद उन पर आईसीसी की आचार संहिता के तहत अनुच्छेद 2.5 के तहत एक आरोप लगा सकता है, जो चिंता की वजह है. इसमें भाषा, एक्शन या इशारों का प्रयोग करना जो असमानता या जो एक इंटरनेशनल मैच के दौरान आउट होने पर एक बल्लेबाज की आक्रामक रिएक्शन को भड़का सकता है खेलने के लिये एक होने की संभावना है.
ये अपराध एक स्तर पर एक विषयांतर है, और इसके परिणाम स्वरूप अधिकतम दो डिमेरिट अंक मिल सकते हैं. अभी बटलर के पास एक डिमेरिट अंक है.
वही अगर विराट कोहली को दो या इससे अधिक डिमेरिट अंक मिलते हैं तो और उन पर बैन लगता है और वो इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर हो सकते है. हालांकि अभी आईसीसी की ओर से इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.
विराट कोहली के इस टाइम दो एक्टिव डिमेरिट अंक हैं. आईसीसी के डिमेरिट प्वाइंट के अनुसार, यदि कोई प्लेयर 2 से लेकर 4 महीने की अवधि के दौरान चार या उससे ज्यादा डिमेरिट प्वाइंट तक पहुंचता है, तो डिमेरिट प्वाइंट्स को सस्पेंशन अंक में बदल दिया जाता है. दो सस्पेंशन प्वाइंट्स के चलते प्लेयर पर एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी-20 का प्रतिबंध लगा जाता है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos