खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के शेड्यूल में क्यों हुआ बदलाव, जानें पूरा मामला
स्पोर्ट्स डेस्क : हरियाणा में खेला जाने वाला ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021’ अब कोरोना की वजह से सिर्फ 10 दिन का होगा. यूथ गेम्स के चौथे सत्र का आयोजन 21 नवंबर से 30 नवंबर तक होगा.
सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में इन खेलों की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा मीटिंग में ये फैसला हुआ. मीटिंग में खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह समेत भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े.
‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021’ के चौथे सत्र की मेजबानी हरियाणा के पंचकूला, अम्बाला, शाहबाद, दिल्ली और चंडीगढ़ में 21 से 30 नवंबर, 2021 तक होगी जिनमें 90 फीसदी खेल स्पधार्एं पंचकूला में होगी.
इन खेलों के साथ ही ब्रिक्स गेम्स 2021 के वॉलीबाल टूर्नामेंट की भी मेजबानी होगी. ब्रिक्स देशों में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन तथा दक्षिण अफ्रीका भी हैं.
यूथ गेम्स में 25 प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है. यूथ गेम्स का आगाज 2018 में हुआ था और इसका पहला सत्र दिल्ली के इंदिरा गांधी इडोर स्टेडियम में हुआ था.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos