राज्यस्पोर्ट्स

भारतीय हॉकी टीम के स्वागत के लिए क्यों उत्साहित है सीएम नवीन पटनायक

स्पोर्ट्स डेस्क : जापान में खेल जा रहे टोक्यो ओलंपिक में पुरुष व महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचा है. पुरुष हॉकी टीम ने जहाँ गुरुवार को जर्मनी को 5-4 से मात देकर कांस्य पदक जीता, तो वहीं महिला टीम भी अपना कांस्य पदक मैच खेलने के लिए तैयार है.

भारतीय टीम के यहां तक सफ़र तय करने में जितनी भूमिका प्लेयर्स, कोचों और सपोर्ट स्टाफ की है, उतना ही भूमिका ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की भी रही है. 41 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद हमें ओलंपिक में पदक दिलाने के लिए शानदार जीत पर पुरुष हॉकी टीम को बहुत बहुत बधाई.

टोक्यो ओलंपिक में ये ऐतिहासिक जीत प्लेयर्स को पीढ़ी-दर-पीढ़ी प्रेरित करेगी. भविष्य के लिए शुभकामनाएं. इस महीने 16 अगस्त को भुवनेश्वर में भारतीय हॉकी टीम का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं.

आप सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं. हॉकी इंडिया का ओडिशा सरकार के साथ 100 करोड़ का करार हुआ है. इस करार पर हस्ताक्षर करते टाइम सीएम पटनायक की आलोचना हुई थी.

Related Articles

Back to top button