स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी होनी है. इसी बीच जापान ने कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से जूझ रहे देशों को लेकर बड़ा फैसला लिया है कि ऐसे देशों को अपने एथलीट्स को टोक्यो भेजने से पहले 7 दिन तक हर रोज कोरोना जांच करवानी होगी.
जापान ने इसके लिए प्लान तैयार किया है. वो जल्द इन देशों को अपनी योजना के बारे में बता सकते हैं. जापान ने सभी विदेशी एथलीट को टोक्यो रवाना होने से पहले 4 दिन में 2 बार कोरोना जांच कराने के लिए बोला है.
ये भी पढ़े : युगांडा ओलंपिक टीम का एक मेंबर कोरोना संक्रमित
जापानी अखबार योमिउरी शिमबन ने जापानी सरकार के हवाले से बोला कि जापान द्वारा बनाए जा रहे नए नियम में भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान 6 देश हैं. इन सभी देशों को 1 जुलाई के बाद अपने प्लेयर्स को 7 दिन के लिए आइसोलेशन करके हर रोज जांच करवाने के लिए बोला जाएगा.
ओलंपिक का आगाज 23 जुलाई से होगा. ये पिछले वर्ष आयोजित होना था, पर कोरोना के चलते इस स्थगित किया गया था. ओलंपिक मिनिस्टर तमायो मारुकावा ने बोला कि युगांडा की ओलंपिक टीम का एक मेंबर टोक्यो पहुंचने के बाद कोरोना की चपेट में आया.
उसमें डेल्टा वैरिएंट मिला है. इससे हमारे देश में नया इन्फेक्शन फैल सकता है. हम अपने देश के लोगों और बाकी प्लेयर्स की सुरक्षा को लेकर ऐसा बिलकुल नहीं चाहते.
वैसे कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच भारत में डेल्टा प्लस के मामले लगातार निकल रहे हैं. देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट के केस बढ़कर 52 हो गए हैं जो अभी तक कुल 12 राज्यों में निकले हैं.
इसमें सबसे अधिक 22 मामले महाराष्ट्र में निकले हैं. इसके अलावा मध्यप्रदेश में 8, केरल में 3, पंजाब और गुजरात 2-2, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और कर्नाटक में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है.