राज्यस्पोर्ट्स

पोलैंड ओपन से क्यों हटे दीपक पूनिया, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय पहलवान दीपक पूनिया पोलैंड ओपन से हट गये. ओलंपिक से पहले हो रहे इस आखिरी रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में पूनिया को 86 किग्रा वर्ग में उतरना था लेकिन वो बाएं हाथ की चोट के बढ़ने से बचने के लिए यहाँ नहीं खेलेंगे.

दीपक अमेरिका के जाहिद वेलेंसिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच से हट गए. 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप के इस ब्रोन्ज मेडलिस्ट को वारसॉ के लिए रवाना होने से दो या तीन दिन पहले प्रैक्टिस में चोट लगी थी.

भारतीय टीम के एक सूत्र ने बोला कि, वो नहीं चाहता था कि उसकी चोट बढ़े और उसने महासंघ को सूचित किया था कि वहां पहुंचने के बाद ही वह प्रतिस्पर्धा पेश करने पर फैसला करेगा.

पूनिया के हटने से टूर्नामेंट में अब केवल तीन भारतीय पहलवान बचे हैं. ओलंपिक में 57 किग्रा में क्वालीफाई करने वाले रवि दाहिया पोलैंड ओपन में 61 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करेंगे. विनेश फोगाट (53 किग्रा) और अंशु मलिक (57 किग्रा) शुक्रवार को महिला स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे.

वही भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के सहायक सचिव विनोद तोमर ने बोला कि, हां, हमने उसे विकल्प दिया था. हम पहलवानों पर दबाव नहीं बनाना चाहते, ओलंपिक करीब हैं, इसलिए जोखिम लेने का मतलब नहीं है.

पूनिया ट्रेनिंग शिविर के लिए 5 जुलाई तक टीम के साथ रहेंगे. शिविर का आयोजन पोलैंड के महासंघ ने किया है. डब्ल्यूएफआई तुर्की, रोमानिया और रूस के साथ भी बात करके भारत के ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहलवानों के लिए ट्रेनिंग शिविर के आयोजन की कोशिश कर रहा है.

Related Articles

Back to top button