नई दिल्ली । कांग्रेस ने एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में संचार और आईटी और गृह संसदीय पैनल की अध्यक्षता खो दी है। संचार और आईटी पर प्रमुख लोकसभा पैनल का नेतृत्व करने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर की जगह अब शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव ने ले ली है। संयोग से जाधव शिवसेना के भीतर एकनाथ शिंदे के धड़े से ताल्लुक रखते हैं।
इसी तरह, उत्तर प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सांसद बृजलाल अब गृह संसदीय पैनल का नेतृत्व करेंगे, जो पहले कांग्रेस के पास था। ऊर्जा पर लोकसभा संसदीय पैनल, जिसकी अध्यक्षता पूर्व एनडीए सहयोगी जद-यू के राजीव रंजन सिंह ललन ने की थी, अब भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में होगी।
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश को विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन पर संसदीय स्थायी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संयोग से, लोकसभा में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को कोई पैनल टू हेड नहीं दिया गया है।
बीजेपी और उसके सहयोगी अब गृह, आईटी, रक्षा, विदेश, वित्त और स्वास्थ्य पर प्रमुख पैनल के प्रमुख हैं। लोकसभा सांसद राधा मोहन सिंह को रेलवे की संसदीय स्थायी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बिहार से भाजपा के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल संबंधी स्थायी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
सभी संसदीय समितियों का कार्यकाल पिछले महीने समाप्त हो गया था, जिसके कारण उनका पुनर्गठन आवश्यक हो गया था।