स्पोर्ट्स डेस्क : इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (आईओसी) ने दो चीनी साइकिलिंग एथलीटों को ओलंपिक में गोल्ड मेडल प्राप्त करने के दौरान चीन के पूर्व राष्ट्रपति माओ जेदोंग की तस्वीर वाला बैज पहनने के लिए चेतावनी दी. ‘एनएचके’ वर्ल्ड के अनुसार, आईओसी ने चीनी टीम के इंटरव्यू के लिए एक अनुशासनात्मक पैनल का गठन किया.
उनके इस काम को ओलंपिक चार्टर का संभावित उल्लंघन माना गया, जो राजनीतिक बयानों पर बैन लगाता है. इसके अनुसार, किसी भी ओलंपिक स्थलों, स्थानों या अन्य क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के प्रदर्शन या राजनीतिक, धार्मिक या नस्लीय प्रचार की मंजूरी नहीं है. बताते चले कि चीन के दो एथलीटों ने ओलंपिक में महिला स्प्रिंट में गोल्ड मेडल जीता.
ये जोड़ी चीन के पूर्व राष्ट्रपति माओ की फोटो वाला बैज पहने मंच पर नजर आई थी. इस पर आईओसी ने संवाददाताओं से बोला कि मामला अब खत्म कर दिया गया है, क्योंकि चीनी पक्ष ने आश्वासन दिया है कि ऐसा दोबारा नहीं होगा. आईओसी ने ये उल्लेख नहीं किया कि चीनी एथलीटों ने ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन किया है या नहीं.