पाक गेंदबाज उमर गुल सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद क्यों रो पड़े!
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/10/pak-pace-bowler-umar-gul-dastak-times.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/10/pak-pace-bowler-umar-gul-dastak-times.jpg)
पाक गेंदबाज उमर गुल का क्रिकेट करियर सभी फॉर्मेट से संन्यास के बाद शुक्रवार को खत्म हो गया. पिछले महीने ही अपने रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले उमर गुल ने अपना अंतिम मैच पाकिस्तान की घरेलू नेशनल टी-20 लीग में खेला.इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर के साथ मिली भावुक विदाई पर गुल की आँखे में आंसू आ गये. पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज को सम्मानजनक रिटायरमेंट मिला.
साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू वनडे खेलने वाले गुल ने सितंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ में अंतिम इंटरनेशनल मैच में हिस्सा लिया था. गुल ने पाकिस्तान के लिए 47 टेस्ट, 130 वनडे और 60 टी20 मैच खेले और इस दौरान 163 टेस्ट, 179 वनडे और 85 टी20 विकेट अपने नाम किए.
उन्होंने सन्यास के बाद सोशल मीडिया पर लिखा-भारी दिल से और बहुत सोचने के बाद मैंने नेशनल टी20 कप के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का फैसला लिया. मैंने पाक के लिए हमेशा पूरे दिल से और 100 फीसदी कड़ी मेहनत की थी. क्रिकेट है और हमेशा ही मेरा प्यार रहेगा.
उमर गुल ने 2007 में ग्वालियर वनडे में झटका था सचिन का विकेट
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/10/umar-gul-2007-gwalior-oneday-sachin-wicket-dastak-times.jpg)
साल 2007 में भारत के दौरे पर ग्वालियर वनडे में गुल ने सचिन तेंदुलकर को 97 रन पर आउट किया था. ये विकेट गुल के लिए इसलिए यादगार है क्योंकि उनके क्रिकेट करियर का ये शानदार पल में से एक हैं. वही इस मैच में सचिन शतक नहीं बना सके थे लेकिन वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे जबकि इस मैच में भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी.