पीसीबी ने क्यों गठित किया मेडिकल पैनल, जाने वजह
स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को कोरोना पॉजिटिव मामलों की वजह से अनिश्चिकाल के लिये पोस्टपोन कर दिया गया था. इसी बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दो सदस्यीय मेडिकल पैनल का गठन किया है जो जांच करेगा कि बायो सिक्योर बबल में खिलाड़ी कोरोना से कैसे पॉजिटिव हुए.
जांच के लिये बने दो सदस्यीय पैनल में डॉ. सैयद फैजल महमूद (संक्रमित बीमारियों के विशेषज्ञ) और डॉसलमान मोहम्मद अब्बास भी हैं. ये दोनों पीएसएल में बायो-बबल प्रोटोकॉल की समीक्षा करेंगे और अपनी रिपोर्ट 31 मार्च तक पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी को सौंपेंगे.
जानकारी के अनुसार छह प्लेयर्स और एक सहयोगी स्टाफ मेंबर के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पीएसएल गुरूवार को अनिश्चिकाल के लिये स्थगित हुई जिसमें ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर फवाद अहमद भी थे.
पीसीबी ने बोला कि लीग के ज्यादातर मामले दो विभिन्न टीमों से हैं. पीसीबी को कोरोना का पहला केस एक मार्च को मिला था. बोर्ड के बयान के अनुसार एक स्वतंत्र पैनल को बायो-बबल की कमियों को पहचानगा ताकि पता चल सके कि बायो सुरक्षित माहौल कोरोना मुक्त नहीं रहने के क्या कारण थे. लीग में कुल 34 मैच होने थे, वही अभी तक सिर्फ 14 मैच हुए हैं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos