बोले लारा-स्टॉयनिस को आखिर आरसीबी ने क्यों छोड़ा
स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ पहली बार फाइनल में जगह बनाई है और टीम आज खिताबी होड़ में खेलेगी. इस बीच टीम से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस ने शानदार प्रदर्शन किया. दूसरे क्वॉलिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ स्टॉयनिस ने टीम को तेज शुरुआत दी और इसके बाद गेंदबाजी में तीन अहम विकेट भी झटके.
स्टॉयनिस के इस शानदार प्रदर्शन की वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने तारीफ की हैं. हालांकि आईपीएल में पहले स्टॉयनिस आरसीबी का हिस्सा थे और उनका प्रदर्शन देखते हुए लारा ने बोला कि आरसीबी ने इस क्रिकेटर को जाने दिया और अब इस प्लेयर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया.
स्टॉयनिस ने इस आईपीएल में अभी तक 352 रन बनाये हैं और 12 विकेट झटके हैं. इससे पहले बिग बैश लीग में खेल चुके स्टॉयनिस को आईपीएल में पहली बार पारी की शुरुआत करने का मौका मिला था. स्टॉयनिस ने मनीष पांडे और केन विलियमसन के रूप में हैदराबाद के दो अहम विकेट झटके थे. उन्होंने 26 रन देकर तीन विकेट झटके थे.
बिग बैश लीग में भी स्टॉयनिस ने शानदार प्रदर्शन किया था. अब देखने वाली बात होगी कि क्या फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शिखर धवन के साथ स्टॉयनिस पारी की शुरुआत करते हैं या फिर टीम मैनेजमेंट पृथ्वी शॉ को टीम में जगह देता है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।