स्पोर्ट्स

सचिन ने डीआरएस के इस नियम पर क्यों खड़े किये सवाल

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट में बड़ा नाम और कई रिकार्ड्स होल्डर सचिन तेंदुलकर ने डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) के एक नियम पर गहरी आपत्ति जताते हुए इसे बदलने की मांग की. सचिन ने आईसीसी से डीआरएस में अंपायर्स कॉल के फैसले की समीक्षा की मांग की.

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट में लिखा-प्लेयर्स डीआरएस का आप्शन इसलिए लेते है क्योंकि वो ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले से नाखुश होते हैं. उन्होंने बोला कि डीआरएस प्रणाली की समीक्षा होनी चाहिए खासकर ‘अंपायर्स कॉल’ नियम की.

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न ने भी अपनी आपत्ति जताते हुए मैच में कमेंट्री करते समय बोला कि एलबीडब्ल्यू में गेंद विकेट पर लगती है और उसे अंपायर्स कॉल से आउट नहीं मिलता है तो गेंदबाज के लिए बुरा है.

जानकारी के अनुसार एलबीडब्ल्यू की अपील पर ऑन-फील्ड अंपायर नॉट ऑउट देता है और टीम ने रिव्यू लिया है. लेकिन थर्ड अंपायर के पास कोई अधिक साक्ष्य नहीं होते है या गेंद 50 फीसदी से कम विकेट पर लगी है तो उसपर अंपायर्स कॉल के नियम के अनुसार ऑन-फील्ड अंपायर का फैसला माना जाता है.

इसमें रिव्यू लेने वाली टीम को डीआरएस का नुकसान नहीं होता है. बताते चले कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों ने कई बार रिव्यू लिया लेकिन अंपायर्स कॉल के नियम के चलते टीमों को इसका कोई खास फायदा नहीं मिला और इसके चलते कई क्रिकेट दिग्गजों ने सवाल खड़े कर दिये है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button