सिंधू ने संन्यास के बारे में क्यों किया ट्वीट, जाने पूरा मामला
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है और विश्व विजेता बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधू ने ऐसा ट्वीट किया कि सब हैरान रह गए कि क्या सिंधू संन्यास लेने वाली है. दरअसल सिंधू ने एक ट्वीट किया था कोरोना जागरूकता के लिए जिसमे उन्होंने संन्यास शब्द का प्रयोग किया था.
भारत की इस स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू ने ट्वीट किया-डेनमार्क ओपन अंतिम टूर्नामेंट था और अब उन्होंने खेल से रिटायरमेंट का मन बना लिया था. फिर रियो ओलंपिक में सिल्वर पदक विजेता इस स्टार बैडमिंटन प्लेयर के रिटायरमेंट की बात होने लगी. हालांकि, पीवी सिंधू ने रिटायरमेंट नहीं लिया है, बल्कि उनका ये ट्वीट कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए था.
उन्होंने अपने पोस्ट के पहले पेज पर लिखा, डेनमार्क ओपन आखिरी स्ट्रॉ था. मैंने संन्यास लिया. फिर उन्होंने दूसरे पेज में कोरोना के बारे में लिखा, ,इस महामारी ने मेरी आंखें खोली. मैं अपने विरोधी प्लेयर्स को मात देने के लिए आखिरी दम तक कोशिश कर सकती हूं और हमेशा कोशिश करूंगी. लेकिन नहीं दिखने वाले इस वायरस को कैसे हराया जाये, जिसके चलते पूरी दुनिया में कोहराम मचा है.
ये भी पढ़े : सिंधू बोली- नहीं है फैमिली और गोपीचंद से अनबन, खबरों को किया ख़ारिज
सिंधू ने फिर लिखा कि कोरोना लॉकडाउन के चलते घर में रहते हुए कई महीने चले गये और अब जब भी बाहर निकलते हैं. अपने आप से सवाल करते हैं. कई ऐसी कहानियां पढ़ने को मिली जिससे दिल टूट जाता है. इसके बाद पीवी सिंधू के एकदम से लंदन जाने पर तमाम तरह के सवाल खड़े हुए थे. हालांकि सिंधू ने इस पर सफाई दी थी कि वो रिकवरी और न्यूट्रिशन के चलते लंदन गयी हैं और उन्हें पुलेला गोपीचंद और हैदराबाद में चल रहे राष्ट्रीय कैंप में दी जा रही सुविधाओं से कोई प्रॉब्लम नही है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।