स्पोर्ट्स

वीरेंद्र सहवाग दिल्ली पर आखिर क्यों भड़के, बोली ये बात

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस से हार मिली थी जिससे दिल्ली पहली बार आईपीएल विजेता नहीं बन सकी. मुंबई की खिताबी जीत में ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके. हालांकि बोल्ट पिछले सत्र में दिल्ली टीम में मौजूद थे लेकिन टीम उन्हें अपने साथ नहीं रख पाई जिसके बाद मुम्बई ने उन्हें अपनी टीम में जगह दी.

वैसे दिल्ली टीम के ट्रेंट बोल्ट को साथ न रख पाने के चलते पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की जमकर आलोचना की और कहा कि बोल्ट जैसे कई बेहतरीन प्लेयर्स को दिल्ली ने जाने दिया. बोल्ट ने दिल्ली के खिलाफ पहले क्वॉलिफायर मुकाबले में पहले ओवर में दिल्ली के दो विकेट झटके थे. फाइनल मैच में भी बोल्ट ने दिल्ली के बेहतरीन बल्लेबाज मार्कस स्टोयनिस को पारी की पहली ही गेंद पर आउट और अपने अगले ओवर में अजिंक्य रहाणे को आउट किया. न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने इस सत्र में 15 मुकाबलों में 25 विकेट अपने नाम किए है.

उनकी सफलता के बारे में सहवाग क्रिकबज से इंटरव्यू में बोले कि ट्रेंट बोल्ट एक प्लेयर नहीं है, जिनको दिल्ली ने जाने दिया हो. कई ऐसे प्लेयर हैं, जिनको दिल्ली ने खरीदा, उनको बनाया और जाने दिया. ट्रेंट बोल्ट उनमें से एक हैं. उन्होंने एबी डिविलियर्स को छोड़ दिया जो अब आरसीबी का महत्वपूर्ण हिस्सा है. यही नहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हैं, तो उन्होंने डेविड वॉर्नर को जाने दिया था. पंजाब के खिलाफ खेलते हैं, तो उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को जाने दिया था.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button