राज्यस्पोर्ट्स

इरफ़ान के बाद युसूफ पठान ने क्यों जाहिर किया खेद, जाने वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले डोमेस्टिक सत्र में क्रुणाल पांड्या के साथ लड़ाई के बाद ऑलराउंडर दीपक ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए बनाए गए बायो-बबल को अगले ही दिन छोड़ा था. इसके बाद यूसुफ ने बोला कि दीपक ने बड़ौदा के लिए तीनों ही फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उनके जैसे मैच विनर का टीम से जाना नुकसान है.

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ ने ट्विटर पर लिखा, दीपक हुडा लाजवाब थे और उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए अपनी छाप छोड़ी थी. वो एक मैन विनर थे और उनका बाहर जाना टीम के लिए नुकसान है. उनके जैसे गेम चेंजर का भविष्य उज्जवल है. मैं उनको ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं.

युसूफ पठान से पहले इरफान ने भी दीपक के टीम से जाने पर खेद जाहिर करते हुए बड़ौदा क्रिकेट को लताड़ा था. इरफान पठान ने ट्विटर पर लिखा, कितने एसोसिएशन ऐसे क्रिकेटर को छोड़ेंगे, जो टीम इंडिया के संभावित प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हों? दीपक हुडा का बड़ौदा क्रिकेट छोड़ना नुकसान है.

वो युवा हैं और अगले 10 वर्ष तक टीम को अपनी सेवाएं दे सकते थे. बड़ौदा के क्रिकेटरहुडा बड़ौदा की तरफ से 46 फर्स्ट क्लास मैच, 68 लिस्ट ए मैच और 123 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्पंहोंने\जाब किंग्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2021 के पहले फेज में दीपक अच्छी लय में दिखे थे.

Related Articles

Back to top button