स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले डोमेस्टिक सत्र में क्रुणाल पांड्या के साथ लड़ाई के बाद ऑलराउंडर दीपक ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए बनाए गए बायो-बबल को अगले ही दिन छोड़ा था. इसके बाद यूसुफ ने बोला कि दीपक ने बड़ौदा के लिए तीनों ही फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उनके जैसे मैच विनर का टीम से जाना नुकसान है.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ ने ट्विटर पर लिखा, दीपक हुडा लाजवाब थे और उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए अपनी छाप छोड़ी थी. वो एक मैन विनर थे और उनका बाहर जाना टीम के लिए नुकसान है. उनके जैसे गेम चेंजर का भविष्य उज्जवल है. मैं उनको ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं.
युसूफ पठान से पहले इरफान ने भी दीपक के टीम से जाने पर खेद जाहिर करते हुए बड़ौदा क्रिकेट को लताड़ा था. इरफान पठान ने ट्विटर पर लिखा, कितने एसोसिएशन ऐसे क्रिकेटर को छोड़ेंगे, जो टीम इंडिया के संभावित प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हों? दीपक हुडा का बड़ौदा क्रिकेट छोड़ना नुकसान है.
Deepak Hooda was impressive and made a mark in all three domestic formats for Baroda. He was a match winner and his exit will be a big loss for the team. A game changer like him has a bright future ahead. I wish him all the best.
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) July 15, 2021
वो युवा हैं और अगले 10 वर्ष तक टीम को अपनी सेवाएं दे सकते थे. बड़ौदा के क्रिकेटरहुडा बड़ौदा की तरफ से 46 फर्स्ट क्लास मैच, 68 लिस्ट ए मैच और 123 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्पंहोंने\जाब किंग्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2021 के पहले फेज में दीपक अच्छी लय में दिखे थे.
How many cricket association will loose out on a player who is in the Indian team probables list? Deepak Hooda leaving baroda cricket is a huge loss. He could have easily given his services for another ten years as he is still young. As a Barodian It’s utterly disappointing!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 15, 2021