फाफ डु प्लेसिस को 2011 वर्ल्ड कप में क्यों दी गयी थी जान से मारने की धमकी
स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान रहे फाफ डु प्लेसिस ने खुलासा करते हुए बोला कि हार के दौरान उनके साथ गलतफहमी का शिकार होकर एबी डिविलियर्स के रन आउट होने के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली थी.
मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में हुए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका 49 रन से हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुआ था और सह मेजबान भारत ने टूर्नामेंट में जीत दर्ज की थी.
‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ ने डुप्लेसिस के हवाले से बोला कि, मैच के बाद मुझे और मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली. सोशल मीडिया पर हमारी धज्जियां उड़ा दी गयी. ये काफी निजी हमला हो गया. काफी आपत्तिजनक चीजें बोली गयी, जिन्हें मैं दोहरा नहीं सकता.
उन्होंने बोला यही वजह है कि मैंने अपने शिविर में ही सुरक्षित जगह तैयार करने के लिए काफी मेहनत की. इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने आईपीएल 2021 पोस्टपोन होने से पहले बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
उन्होंने युवा रुतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर टीम को कई बार बेहतरीन शुरुआत दिलाई. उन्होंने टीम की ओर से 7 मैच खेले, जिनमें 136 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाये. डु प्लेसिस टूर्नामेंट पोस्टपोन होने से पहले लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर रहे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos