स्पोर्ट्स

टोक्यो ओलंपिक में विदेशी दर्शकों पर क्यों लगी रोक, जाने वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : इस साल टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी होनी है. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते टोक्यो ओलंपिक में विदेशी दर्शकों के प्रवेश रोक पर लग गयी है. जानकारी के अनुसार जापान सरकार ने इसी वर्ष आयोजित होने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में विदेशी दर्शकों की एंट्री पर रोक लगायी है.

टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से होंगे. इन खेलों में 11000 ओलंपिक प्लेयर, 4000 पैरालंपिक प्लेयर, हजारों कोच, जज, प्रायोजक, मीडिया और वीआईपी हिस्सा लेंगे. जापान की शीर्ष समाचार एजेंसी क्योडो की खबर के अनुसार, जापान के लोगों की चिंताओं को देखते हुए जापान सरकार ने विदेशी दर्शकों को देश में एंट्री नहीं देने का फैसला लिया है.

एक सरकारी अधिकारी के अनुसार नए स्ट्रेन और कोरोना की बढ़ती संख्या के चलते देशवासी चिंतित हैं. वैसे भी जापान की जनता लगातार ओलंपिक की मेजबानी का विरोध कर रही है और उन्होंने विदेशियों से कोरोना के फैलने की आशंका है. इसके अलावा खेल की लगत बढ़ने का भी विरोध हो रहा है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button