हॉस्पिटल में क्यों भर्ती हुए पूर्व भारतीय धावक मिल्खा सिंह, जाने वजह
स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय धावक मिल्खा सिंह सोमवार को हॉस्पिटल में एडमिट किए गये जो कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अपने घर में आइसोलेशन में थे. उनके बेटे और शीर्ष गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने बोला कि एहतियातन उन्हें मोहाली में फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया.
91 वर्षीय मिल्खा सिंह बुधवार को कोरोना की चपेट में आये थे, जिसके बाद वो चंडीगढ़ में अपने घर में आइसोलेशन में थे. हॉस्पिटल के सूत्रों ने बोला कि मिल्खा की हालत स्थिर है. मिल्खा के बेटे जीव ने एक समाचार एजेंसी से बोला कि, उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.
ये भी पढ़े : कोरोना की चपेट में आये दिग्गज पूर्व भारतीय फर्राटा धावक मिल्खा सिंह
वो कमजोरी महसूस कर रहे थे और कल से कुछ नहीं खा रहे थे, इसलिए हमें उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा. हालांकि उनके पैरामीटर (स्वास्थ्य संबंधित मापदंड) ठीक नजर आ रहा हैं, लेकिन हमने सोचा कि उन्हें एडमिट करना ही सुरक्षित होगा क्योंकि हॉस्पिटल में वो सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.
जीव अपने पिता के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद शनिवार को दुबई से यहां पहुंचे. मिल्खा सिंह ने रिपोर्ट निकलने के बाद बोला गया था कि दो घरेलू सहायकों के कोरोना से पॉजिटिव निकलने के बाद उनके परिवार ने जांच कराई.
उन्होंने बोला था कि, ‘बुधवार को सिर्फ मैं पॉजिटिव निकला जिससे मैं हैरान हूं. मिल्खा की वाइफ निर्मल कौर समेत परिवार के अन्य मेंबर्स में कोरोना भी पॉजिटिव नहीं निकला है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos